कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री तरूण पिथोड़े के आदेशानुसार जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा लगभग 3 लाख गरीब परिवारों को और एनएफएसए पोर्टल पर मैप करीब 36 हज़ार से अधिक परिवारों को माह अप्रैल एवं मई 2020 माह का निःशुल्क खादान्न वितरण करने की योजना पर कार्य करना प्रारंभ कर दिया गया है । जिला आपूर्ति नियंत्रक भोपाल के अनुसार लगभग 300145 परिवारों के 1515160 सदस्यों को माह अप्रैल एवं मई 2020 माह का प्रति सदस्य 5 किलो ग्राम चावल एक मुश्त नि:शुल्क वितरण। भोपाल जिले के 447 उचित मूल्य दुकानों को 151516.00 क्विंटल चावल माह अप्रैल एवं मई 2020 हेतु जारी किया गया है। लगभग 36366 परिवारों के 133478 सदस्यों को जो एनएफएसए पोर्टल पर मैप एवं सैक्तशन हैं को प्रति सदस्य 4 किलो गेहूं 1 किलो चावल उचित मूल्य दुकानों से नि:शुल्क प्रदान किया जायेगा। उपभोक्ताओं को पात्रता अनुसार नगर निगम भोपाल में 72, हुजूर अनुविभाग मे 61 तथा बैरसिया अनुविभाग में 115 शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर कुल गेहूं 5339.12 क्विंटल तथा चावल 1334.78 क्विंटल जारी किया गया है। इसके अतिरिक्त बेघर बेसहारा परिवारों को सहकारिता निरीक्षक, सहायक/कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी के निर्देशन में प्रति परिवार 5 किलो खाद्यान्न नि:शुल्क वितरण करवाया जा रहा है। दीनदयाल रसोई योजना को कम्प्यूनिटी किचन हेतु 45 क्विंटल आटा 121.80 क्विंटल चावल तथा 121.80 क्विंटल नमक बेघर बेसहारा परिवारों को भोजन उपलब्ध कराने हेतु प्रदाय किया गया है। जिले में उचित मूल्य दुकानों क माध्यम से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में राशन वितरण इस प्रकार किया जायेगा। उपभोक्ताओं को राशन वितरण करने के लिये दुकान के बाहर 6-6 फिट दूरी पर गोले घेरे बनाये गये है। दुकान के बाहर बेरिकेटिंग करवाई गई है तथा प्रत्येक उचित मूल्य दुकान पर माईक सिस्टम लगवाया गया है जिसका उपयोग कर उपभोक्ताओं से सोशल डिस्टेंसी के नियमो का पालन कराया जा सके। |
आज से होगा उचित मूल्य की दुकानों से गरीबों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरण